बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- राजस्व कर्मचारी हत्या के आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार एक माह के अंदर कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का दिया समय फोटो : बिंद हत्या : बिंद प्रखंड के मदनचक गांव में बुधवार को आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाते थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। पुलिस ने मदनचक गांव में डुगडुगी बजाकर हत्या समेत कई अन्य मामले में फरार चल रहे दो आरोपी के घरों पर इश्तेहार चिपकाया है। पुलिस ने दोनों आरोपी के दरवाजे पर इश्तेहार चिपकाकर कोर्ट में प्रस्तुत होने का अल्टिमेटम दिया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि मदनचक निवासी सुजीत यादव पर बिन्द अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी की हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, मद्य निषेध, हत्या का प्रयास, फसलों को जला देने समेत 20 मामले दर्ज हैं। तीन मामलों में वह फरार चल रहा है। जबकि 17 विभिन्न...