गया, फरवरी 20 -- बदसलूकी और मारपीट करने को लेकर गुरुवार को राजस्व कर्मचारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। राजस्व कर्मचारी के समर्थन में शुक्रवार से अंचल के राजस्व कर्मचारी कार्य बहिष्कार करने की बात कही है। राजस्व कर्मचारी शशि रंजन की शिकायत पर दो लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में दोनों आरोपियों पर मारपीट करने और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। जबरन दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने का दवाब बनाया गया है। बुधवार को अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मी शशि रंजन के साथ दो लोगों ने कार्यालय परिसर में मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। मारपीट की घटना को लेकर राजस्व कर्मियों में रोष उत्पन्न हो गया था। टिकारी के थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के लिखित शिकायत पर सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज क...