अररिया, मई 6 -- अररिया, संवाददाता। जमीन के दाखिल खारिज मामले में अधिनियम के प्रावधानों के विरुद्ध प्रतिवेदन समर्पित करने समेत कई अन्य कथित आरोपों को लेकर राजस्व कर्मचारी रविन्द्र कुमार को डीएम ने सस्पेंड कर दिया है। नरपतगंज अंचल के पिठौरा पंचायत के राजस्व कर्मचारी रविन्द्र कुमार का निलंबन अवधि में मुख्यालय जोकीहाट अंचल कार्यालय रहेगा। इस संबंध में जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों में लापरवाही बरतने, कर्तव्यहीनता और दाखिल-खारिज अधिनियम के प्रावधानों एवं विभागीय निर्देश के विरुद्ध प्रतिवेदन समर्पित करने के आलोक में डीएम अनिल कुमार द्वारा आदेश जारी कर राजस्व कर्मचारी को निलंबित किया गया है। साथ ही अंचल अधिकारी, नरपतगंज को निर्देश दिया गया है कि वे बिहार सरकारी सेवक नियमावली के तहत संबंधित...