लातेहार, अप्रैल 30 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला पंचायत के ग्राम कुटमू स्थित राजस्व कर्मचारी भवन के पास का सोलर जलमीनार पिछले कई माह से खराब है। इससे वहां पर पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। मालूम हो कि उक्त सोलर जलमीनार से मार्ग से गुजरने वाले कई पर्यटक-राहगीर प्यास बुझाते थे। पर खराब सोलर जलमीनार के ठीक नहीं कराए जाने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने कहा कि सोलर जलमीनार को ठीक कराने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को लिखा गया है। बहुत जल्द खराब सोलर जलमीनार को ठीक हो जाने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...