मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, मु.सं.। कुढ़नी के राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार पर अभियोजन चलाने की मंजूरी डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दी है। उन्होंने अपर समाहर्ता राजस्व को विशेष निगरानी इकाई, बिहार से प्राप्त प्रस्ताव की जानकारी देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। कुढ़नी के राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को घूस लेते निगरानी टीम ने दो दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद विशेष निगरानी इकाई की अपर पुलिस महानिदेशक ने इसकी सूचना डीएम को देते हुए इनके ऊपर अभियोजन की स्वीकृति देने का प्रस्ताव भेजा था। डीएम ने पूरे मामले की जानकारी अपर समाहर्ता राजस्व को देते हुए राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार पर अभियोजन चलाने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...