बेगुसराय, फरवरी 8 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। राजस्व कर्मचारी ने जमाबन्दी में फेरबदल कर न केवल रैयत का नाम बदल दिया बल्कि जमीन का रकबा भी कई गुणा बढ़ा दिया। जमीन के असली रैयत इस गलत जमाबन्दी की सुधार के लिए वर्षों कार्यालय का चक्कर काटते रहे। जांच के दौरान मामला सत्य पाए जाने पर खोदावंदपुर अंचल अधिकारी ने गलत रूप से कायम की गई इस जमाबन्दी में सुधार का अनुरोध अपर समाहर्ता से किया है। साथ ही अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश भी मांगा है। इस संदर्भ में सीओ द्वारा अपर समाहर्ता को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि बरियारपुर मौजा व बरियारपुर हलका में पूर्व राजस्व कर्मचारी घनश्याम हेम्ब्रम द्वारा जमाबन्दी नंबर 2072 एवं 5946 में छेड़छाड़ कर व असली रैयत का नाम ह्वाइटनर से मिटाकर दूसरे का नाम लिख दिया। इतना ही नहीं, इस जमाबन्दी में अंकित जमीन का...