बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- राजस्व कर्मचारी घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार करायपरसुराय में निगरानी की टीम ने की कार्रवाई दाखिल-खारिज का केस निपटाने के लिए मांगे थे 5000 रुपये डियावां चौक के पास 4500 रुपये लेते धराया फोटो : निगरानी-करायपरसुराय में बुधवार को निगरानी की गिरफ्त में राजस्व कर्मचारी। (लाल रंग के जैकेट में) करायपरसुराय (नालंदा), निज संवाददाता। निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को राजस्व कर्मचारी को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। डियावां चौक स्थित पुल के पास सांध पंचायत के राजस्व कर्मचारी संजय कुमार को 45 सौ रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया। उन्होंने दाखिल-खारिज का एक केस निपटाने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की थी। निगरानी की टीम उन्हें अपने साथ लेकर पटना चली गयी है। सांध पंचायत के सलेमपुर गांव निवासी रमेश प्रसाद ने निगरानी विभाग में शिकायत...