बिहारशरीफ, जून 23 -- राजस्व कर्मचारी की मनमानी से किसान परेशान चेवाड़ा, निज संवाददाता । अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी की मनमानी किसान और रैयतों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। हद तो यह है कि कर्मचारी रैयतों को बुला लेते हैं और खुद लापता रहते हैं। सोमवार को एक बजे तक एक भी राजस्व कर्मचारी अपने कार्यालय में नहीं थे। सुबह दस बजे से ही लोग उनके आने का इंतजार कर रहे थे। जमीन संबंधी काम के सिलसिले में आये महेश्वर लाल , सुनैना देवी , ज्ञानी महतो व अन्य ने बताया कि मामूली काम के लिए कई दिन कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...