पूर्णिया, मई 9 -- धमदाहा, एक संवाददाता। 17 सूत्री मांगों के समर्थन में राजस्व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। धमदाहा अंचल में पदस्थापित सभी 14 कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से जहां 20 पंचायत एवं धमदाहा तथा मीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के परिमार्जन, नामांतरण, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र के साथ-साथ जाति, आय एवं निवास प्रमाण बनाने जैसे कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। दूसरे कई तरह के कार्यों को लेकर अंचल कार्यालय पहुंच रहे क्षेत्र के रैयत एवं छात्र-छात्राएं बैरंग लौट रहे हैं। इस संबंध में अंचल कार्यालय धमदाहा में पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य स्तरीय संघ के प्रतिनिधि के आह्वान पर 17 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकाल में हड़ताल पर गए हैं। इस दिशा में मंत्री एवं विभाग द्वारा किसी प्रकार का पहला नही...