पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित फैसिलिटी भवन में प्रखंड प्रमुख प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की एक सामान्य बैठक गुरुवार को हुई। बैठक का संचालन बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति अरविंद कुमार ने किया। बैठक में रूपौली विधानसभा के विधायक कलाधर प्रसाद मंडल मौजूद थे। बैठक में आंगनवाड़ी, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा,जमीन आदि का मुद्दा छाया रहा और बैठक हंगामेदार रही। मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज कुमार ने आशा कार्यकर्ता चयन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कुछ पंचायतों में महीनों पूर्व आशा कार्यकर्ता का चयन होने के बाद भी अभी तक उन्हें चयन पत्र नहीं मिला है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बचे हुए वैसे परिवार जिन्हें अभी तक जीआर की राशि नहीं भेजी गई है। सीओ से कहा कि ...