कटिहार, मई 14 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। एनआईसी के सभागार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लंबित रिपोर्ट पर गहन रूप से समीक्षा करते हुए बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय संबंधित सभी विभागों के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के स्तर पर भी सभी विभागों से संबंधित योजनाओं की लंबित रिपोर्ट पर समीक्षा की गई। बैठक में विशेष रूप से वासगीत पर्चा, राशन कार्ड, का अपडेट महादलित विकास पोर्टल पर अपडेट कराने पर जोर दिया गया। आगे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी प्रकार की योजनाएं जो महादलित विकास पोर्टल पर अपडेट होना है। जीविका दीदियों से संबंधित योजना, सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया...