कौशाम्बी, मार्च 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा क्षेत्र के लोधौरा उर्फ कायमपुर गांव निवासी महेश कुमार लोधी ने बताया कि लेखपाल उससे 40 हजार रुपये की मांग कर रहा था। असमर्थता जताने पर खफा हो गया। पीड़ित की मानें तो मंगलवार को वह पत्नी के साथ ससुर के अंतिम संस्कार में गया था। घर पर छोटे-छोटे दो बच्चे थे। आरोप है कि इस दौरान लेखपाल, कानूनगो व पश्चिमशरीरा हलका लेखपाल ने घर में घुसकर तोड़फाड़ की। बच्चों को पीट दिया। पीड़ित ने बुधवार को इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...