गोपालगंज, मार्च 6 -- राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल से कार्य बाधित गोपालगंज । कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से सदर प्रखंड क्षेत्र के लोगों का आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सहित कई कार्य बाधित है। लोग अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन दो - तीन दिनों के हड़ताल में ही कई कार्य बाधित हो गए हैं। कररिया गांव निवासी निखिल कुमार ने बताया कि उद्योग विभाग में व्यवसाय के लिए एक आवेदन करना था। जिसके लिए आय प्रमाण पत्र की जरूरत थी लेकिन कर्मचारी के हस्ताक्षर नही होने से समय पर मेरा आय प्रमाण पत्र नही बन सका और मैं उद्योग विभाग में आवेदन करने से वंचित रह गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...