पूर्णिया, मई 16 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के आह्वान पर सात मई से राजस्व कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण पूर्णिया पूर्व प्रखंड में सरकारी कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है। जिससे आमलोगों को म्यूटेशन, भू-मापी, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र और जमाबंदी सुधार जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार को प्रतिदिन की तरह प्रखंड कार्यालय खुला, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और अन्य कर्मी अपने कार्यों का निष्पादन करते दिखे लेकिन राजस्व कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण कई महत्वपूर्ण सरकारी सेवाएं ठप रहीं। अंचल का चक्कर लगा रहे छात्र अमनदीप कुमार ने बताया एनसीएल प्रमाण पत्र का आज अंतिम तिथि है लेकिन राजस्व कर्मचा...