अररिया, जनवरी 30 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के पंचायत सरकार भवन औराही पूरब के राजस्व कार्यालय में कर्मचारियों की मनमानी से लोग परेशान हैं। पिछले कई महीनों से लोग परिमार्जन, रसीद और ऑनलाइन एंट्री करने के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका काम अटका हुआ है। दफ्तर खुलने का समय सुबह 10 बजे है, लेकिन कई बार तो कार्यालय 1:00 बजे तक भी नहीं खुलता, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। सरकार भवन में तीन राजस्व कचहरी ऑफिस बनाए गए हैं, लेकिन उनमें से दो ऑफिस बोकडा और झिरुवा पुरवारी बंद पड़े रहते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों कर्मचारियों अमरेश कुमार पंडित और मो.आरिफ हुसैन हमेशा देर से कार्यालय आते रहते है। इससे लोग परेशान रहते हैं और अपनी जरूरी कागजात के लिए महीनों तक इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं। ऑनलाइन रसीद कटवाने ...