पूर्णिया, मई 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य भर में पिछले 23 दिनों से चल रही राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल आखिरकार 30 मई को स्थगित कर दी गई है। यह निर्णय बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ संयुक्त मोर्चा द्वारा जनहित और सरकारी कार्यों के मद्देनज़र लिया गया है। कर्मचारियों की 17 सूत्री मांगों को लेकर अब 30 मई को अपर मुख्य सचिव के साथ वार्ता की जाएगी। हड़ताल के स्थगित होने से आम जनता को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि इससे भूमि संबंधी कार्य लंबे समय से ठप पड़े थे। इस बीच अपर समाहर्ता रवि राकेश ने सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत अपने संबंधित अंचल कार्यालय में योगदान करें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई कर्मचारी योगदान नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध विभागीय स्तर पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ....30 मई को हो...