महोबा, दिसम्बर 15 -- महोबा,संवाददाता। उत्तर प्रदेश विधानसभा प्रतिनिहित विधायन समिति की बैठक में जिले के लापरवाह राजस्व कर्मचारियों की मनमानी का मामला उठाते हुए मनमानी पर रोक लगाने की मांग उठाई है। एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने सचिवालय में आयोजित उत्तर प्रदेश विधानसभा प्रतिनिहित विधायन समिति की बैठक में जिले भर में लंबित प्रकरणों के मुद्दा को उठाया। कहा कि वसीयत प्रकारण लंबे समय तक लंबित रहते है। तहसीलदार और एसडीएम कोर्ट से वादकारी के पक्ष में निर्णय होने के बाद भी लेखपाल और राजस्व निरीक्षक अधिकारियों के आदेश का त्वरित पालन नहीं करते है जिससे वादकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मनमानी करने वाले राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। एमएलसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रमुख सचिव राजस्व रणवीर सिंह ने मामले को गंभीरत...