कटिहार, मई 31 -- आजमनगर, एक संवाददाता बीते 28 मई से आजमनगर अंचल के राजस्व कर्मचारियों द्वारा किए गए बेमियादी हड़ताल पर चले जाने की वजह से भूमि संबंधित कार्य ठप हो चुका है। राजस्व कर्मचारी के 17 सूत्री मांगों को लेकर 28 मई से जारी हड़ताल का व्यापक असर अंचल कार्यालय में भूमि से संबंधित जैसे दाखिल खारिज आरओआर, परिमार्जन प्लस आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र आदि कार्यों पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। उक्त कार्यों को लेकर आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रत्येक दिन दर्जनों लोग अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं। अंचल कार्यालय में कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण लोगों को बैरंग लौटना पड़ता है। कई रैयतदारों की फाइलें तत्काल लंबित पड़ा हुआ हैं। जिनका समाधान फिलहाल असंभव दिख रहा है। राजस्व कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्...