नवादा, अप्रैल 23 -- कौआकोल, एक संवाददाता कौआकोल स्थित राजस्व कचहरी नावाडीह का हाल विभागीय देखरेख के अभाव में जर्जर हो रहा है। भवन की दीवार तथा छौनी छप्पर पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है। इसी जर्जर भवन में अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व कर्मचारियों की कामकाज निपटाना मजबूरी बनी हुई है। गर्मी तथा ठंड में किसी तरह काम काज निपटा लिया जाता है, लेकिन बरसात के दिनों में काम काज निपटाना मुश्किल हो जाता है। छप्पर जर्जर होने के कारण बरसात के दिनों में पानी अंदर कमरे में ही टपकता है। बांस बल्ला भी टूट टूटकर गिरने लगा है। खपड़ा आदि भी गिरकर बर्बाद हो रहा है। अब तो भवन का दिवाकर भी टूटना प्रारंभ हो गया है। बावजूद कर्मियों को उसी भवन में बैठकर काम काज करना पड़ता है। उन कमरों में बैठकर कर्मी प्लास्टिक डालकर किसी तरह काम काज निपटाते हैं। ...