लखीमपुरखीरी, मई 4 -- बम्हनपुर, संवाददाता। खैरहनी गांव में चरागाह की भूमि पर छप्पर डालकर अवैध रूप से कब्जा करने वाले एक व्यक्ति को पुलिसकर्मियों के साथ पहुंची राजस्व टीम ने बेदखल कर दिया। इसके संबंध में गांव के ही एक युवक ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। निघासन कोतवाली क्षेत्र के खैरहनी गांव की चरागाह के खाते में दर्ज गाटा संख्या 206ख पर कुछ दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति ने अवैध रूप से छप्पर डालकर कब्जा कर लिया था। खैरहनी निवासी चंदन सोनी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई थी। इसके बाद एसडीएम निघासन के निर्देश पर शनिवार को कानूनगो चेतराम राना सहित गांव पहुंची लेखपालों की टीम ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से अवैध कब्जा हटवा दिया। जमीन पर चढ़े छप्पर सहित अन्य सारा सामान हटा दिया गया। टीम में लेखपाल लावण्य गंगवार, अभिषेक राठौर, अनुज कश...