चतरा, अप्रैल 12 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। शिवपुर कठौतिया रेल लाइन किसान संघर्ष के सदस्यों ने पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के नेतृत्व में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री झारखंड सरकार दीपक विरुवा से गुरुवार को भेंट की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने गैर मजरूआ जमीन के मुआवजा दिलाने के संबंध में बात किया। सदस्यों ने मंत्री के समक्ष बताया कि चतरा जिला में शिवपुर कठौतिया रेलवे लाइन और भारत माला रोड के लिए जमीन अधिग्रहण हो रहा है। दोनों परियोजना में हजारों दलित, आदिवासी और गरीब किसानों के बन्दोबस्त, भू-दान गैरमजरुआ भूमि का अधिग्रहण हो रहा है। यह गैर मजरुआ जमीन लोगों के 80-90 वर्ष पूर्व से दखल कब्जा मे है। इस पर खेतीबारी के अलावा सैकड़ो किसान का घर है। इसमें हजारों किसान ऐसे हैं, जिनके पास गैरमजरुआ जमीन के अलावे एक ...