आदित्यपुर, नवम्बर 13 -- आदित्यपुर।झारखंड राज्य राजस्व उप निरीक्षक संघ, सरायकेला-खरसावां इकाई ने उपायुक्त से लिखित शिकायत कर अपने एक पदाधिकारी के साथ हुए दुर्व्यवहार की जांच और कार्रवाई की मांग की है।संघ के जिला मंत्री सुनील महतो और जिला अध्यक्ष राजेश्वर पंडित ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 10 नवंबर की शाम करीब 5 बजे अंचल कार्यालय गम्हरिया में पदस्थापित राजस्व उप निरीक्षक राकेश कुमार आदित्यदेव के साथ आजसू नेता सह पूर्व पार्षद महेश्वर महतो द्वारा कार्यालय परिसर में गाली-गलौज और मारपीट की गई। इस दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।संघ ने कहा है कि इस घटना से पूरे जिले के राजस्व उप निरीक्षकों में भय और आक्रोश व्याप्त है। कार्यालय परिसर में इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं और इससे सरकारी कार्यों प...