बागेश्वर, मई 27 -- कांडा। नवागंतुक उपजिलाधिकारी ललित मोहन तिवारी ने कांडा तहसील का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को कम समय पर दूर करने का प्रयास होगा। क्षेत्र में पानी का संकट बना हुआ है। जल्द संबंधित विभाग के साथ बैठक कर समस्या दूर करने का प्रयास किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों से आई हुई जनता को न हो परेशानी इसके लिए सभी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व उपनिरीक्षकों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने का रूटीन तय किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...