बागेश्वर, नवम्बर 29 -- भूमि तस्दीक और बैनामा कार्य के एवज में अवैध धनराशि मांगने के आरोप में डंगोली क्षेत्र के एक राजस्व उपनिरीक्षक को सतर्कता विभाग की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपी के कब्जे से पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि बरामद की। विजिलेंस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मनोज सिंह पुत्र डुंगर सिंह निवासी गांव स्याली, पोस्ट डंगोली ने सतर्कता विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीन सिंह टाकुली भूमि संबंधी कार्य निपटाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस टीम ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। कार्रवाई के दौरान राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीन सिंह टाकुली, निवासी ग्राम सूपी (कपकोट) तथा वर्तमान निवासी ग्राम मंडलसेरा, तैनाती राजस्व उपनिरीक्षक डंगोली (तहसील गरुड़), शिकायतकर्ता से तय राश...