बोकारो, नवम्बर 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त अजय नाथ झा ने चास अंचल के राजस्व उप निरीक्षक अशोक मिश्रा को जनता के साथ अनुचित व्यवहार के लिए डांट लगाते हुए स्पष्ट कहा कि प्रशासन जनता की सेवा के लिए है, न कि उन्हें परेशान करने के लिए। उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी कि अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ करें। जनता दरबार में कुल 53 मामलों की सुनवाई की गयी। जनता दरबार में भूमि के दाखिल-खारिज के मामले में शिकायत लेकर सेक्टर 6डी निवासी ममतेश देवी व अजय कुमार के मामले में सुनवाई करते हुए उपायुक्त ने चास अंचल के संबंधित राजस्व उप निरीक्षक को निर्देश दिया कि मामले का नियमानुसार कार्रवाई करते हुए फरियादी का अविलंब दाखिल-खारिज का कार्य पूरा करें। सभी राजस्व उप नि...