रुद्रपुर, मई 27 -- खटीमा,संवाददाता। राजस्व उप निरीक्षक को लैपटॉप, प्रिन्टर, इंटरनेट कनेक्शन और अन्य संसाधन देने की मांग को लेकर राजस्व कर्मियों ने धरना प्रदर्शन दिया। मंगलवार को पुरानी तहसील में राजस्व उप निरीक्षक कार्यालय परिसर में लेखपाल संघ खटीमा इकाई के पदाधिकारियों और राजस्व उप निरीक्षकों ने धरना दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व उपनिरीक्षकों को पर्याप्त मानव एवं तकनीकी संसाधन उपलब्ध नहीं कराये जाने की दशा में उत्तराखण्ड लेखपाल संघ से मांगों को लेकर 27 मई से 29 मई तक प्रदेशव्यापी सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना शुरू कर दिया है। 29 मई से प्रदेश स्तर पर व्यापक आन्दोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। यहां कुशाल सिंह अध्यक्ष,संजय सिंह सचिव, नवनीत चौहान,कुलवीर सिंह,चारु चंद्र कोठारी,मुकेश कुमार,मोहम्मद आरिफ, सोफी, ऋषिपाल, हेम चंद्र, उमेश जोशी, भावना...