चतरा, अक्टूबर 8 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। टंडवा अंचल के राजस्व उप निरीक्षक इंदर कुमार के आवास में जाकर मारपीट और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित इंदर के बयान पर टंडवा थाना में कांड संख्या 208/25 में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें अंचल क्लर्क आकाश गुप्ता नामजद बनाये गये है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख है कि मंगलवार की रात अंचल स्टाप इंदर के सरकारी आवास में जाकर गाली गलौज करते हुए आकाश के साथ मारपीट की। आरोप है कि दो हजार छीन लिया। इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...