गढ़वा, नवम्बर 13 -- गढ़वा। भवनाथपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व उप निरीक्षक गौरव आनंद का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके असामयिक निधन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई। डीसी दिनेश यादव के निर्देशानुसार दिवंगत आत्मा की शांति के लिए गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में समाहरणालय के अधिकारी व कर्मियों ने उपस्थित होकर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। शोकसभा में वक्ताओं ने स्व. गौरव आनंद के कार्यों, निष्ठा व सौम्य व्यक्तित्व को स्मरण करते हुए कहा कि वह सदैव अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहे। उनके असामयिक निधन से प्रशासनिक परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है। डीसी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ...