चम्पावत, जुलाई 20 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार के निर्देशानुसार जनपद के तहसील लोहाघाट एवं बाराकोट क्षेत्र अंतर्गत संचालित कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) का राजस्व उप निरीक्षकों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चौमेल क्षेत्र में स्थित दो सीएससी केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया। इनमें से एक केंद्र पर यह पाया गया कि योजनाओं से संबंधित आवेदन प्रक्रिया एवं सेवा शुल्कों की सूची केंद्र परिसर में प्रदर्शित नहीं की गई थी, जो निर्धारित मानकों के विरुद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...