नैनीताल, जून 25 -- गरमपानी। राजस्व उप निरीक्षक विजय नेगी का श्री कैंची धाम तहसील से खनस्यूं तहसील में स्थानांतरण होने पर बुधवार को तहसीलदार बीसी भंडारी की अध्यक्षता में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया। तहसील कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यों को साझा किया। सभी लोगों ने राजस्व उपनिरीक्षक नेगी के कार्यों की सराहना की। तहसील कर्मचारियों ने विजय नेगी को सम्मानित भी किया। यहां तहसीलदार बीसी भंडारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीप जोशी, भगवती भाकुनी, राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल, मदन मोहन जैड़ा, महफूज हसन, सुरेंद्र कुमार, विपिन तिवारी, राजेंद्र गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...