रांची, फरवरी 15 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। रांची के नामकुम अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक व प्रभारी सीआई राजेश कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच होगी। राजेश कुमार के खिलाफ एसीबी ने 22 जनवरी को कार्रवाई की थी। उनके ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 27 से अधिक अचल संपत्तियों की जानकारी मिली थी। एसीबी ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि प्रभारी सीआई ने अपने सेवाकाल के दौरान मिली आय से काफी अधिक संपत्ति अर्जित की, इसके बाद इसका निवेश अचल संपत्ति की खरीद में किया। एसीबी ने इस मामले में सरकार को पत्र लिखकर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज करने की मांग की है। विभाग से आदेश मिलने के बाद एसीबी इस संबंध में पीई दर्ज करेगी। एसीबी ने रांची अंचल के निलंबित व गिरफ्तार सीओ मुंशी राम से जुड़े प्रकरण में ही राजेश कुमार के यह...