लातेहार, नवम्बर 16 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। डीसी उत्कर्ष गुप्ता द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से किए गए स्थानांतरण व पदस्थापन के बाद बालूमाथ अंचल कार्यालय में नए राजस्व उपनिरीक्षकों को हल्का आवंटित कर दिया गया है। इस संबंध में अंचल अधिकारी बालेश्वर राम द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। संदीप कुमार को हल्का संख्या 6, ओम प्रकाश को हल्का 5, अभिषेक कुमार को हल्का 12, हेरमोन तिग्गा को हल्का 10, जनेश्वर राम को हल्का 4 व अनिल होरो को हल्का 11 साथ ही अनिल होरो को अंचल निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। अंचल अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी राजस्व उपनिरीक्षक अपने-अपने आवंटित हल्के का तय समय पर प्रभार ग्रहण करें तथा प्रभार प्रतिवेदन अंचल कार्यालय में उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...