उन्नाव, दिसम्बर 21 -- उन्नाव। सदर तहसील में राजस्व संग्रह अमीन संघ का 67 वां स्थापना दिवस मनाया गया। संगठन के संस्थापक स्व. चंद्रपाल सिंह को शत-शत नमन करते हुए उनके द्वारा संगठन के प्रति समर्पण भाव एवं संगठन की एक एकजुटता बनाए रखने के प्रयासों की सराहना एवं प्रशंसा की गई। स्थापना दिवस पर सभी तहसीलों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए। जिला अध्यक्ष दिलीप अवस्थी द्वारा संगठन के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई गई तथा सभी संग्रह अमीनो को आश्वासन दिया गया कि यदि किसी भी संग्रह अमीन का अनावश्यक उत्पीड़न किया जाएगा तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, श्याम किशोर यादव, उप जिला मंत्री शैलेंद्र सिंह कुशवाहा, कोषाध्यक्ष देवी शंकर, छत्रपाल यादव, शैलेंद्र कुमार, शिव प्रकाश, शैलेंद्र कुमार, दिलीप कुमार यादव आ...