अंबेडकर नगर, नवम्बर 2 -- भीटी, संवाददाता। महरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बरहा में भूमि अभिलेखों में हेराफेरी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने पट्टी में मिली जमीन का रकबा बढ़ा दिया था। पीड़ित सत्येंद्र वर्मा ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वर्ष 1994 में ग्राम बरहा की भूमि प्रबंधन समिति ने आवंटित पट्टा रजिस्टर में रामकुमार पुत्र स्व. रामपाल निवासी ग्राम मेढवा रघुवंशी को 0.0018 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया था, लेकिन राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से ओवरराइटिंग कर रकबा 0.0028 हेक्टेयर कर लिया गया। इतना ही नहीं, पूरे प्रस्तावित गाटे में भी छेड़छाड़ कर 0.084 हेक्टेयर की जगह 0.094 हेक्टेयर दर्शा दिया गया, जिससे सरकारी भूमि हड़पने का प्रयास किया गया। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि जब उ...