अमरोहा, सितम्बर 21 -- जिले में राजस्व विभाग के अधिकारियों की मनमानी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अधिकार क्षेत्र से आगे बढ़ते हुए राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ की गई। शिकायत पर डीएम ने जांच कराई तो फर्जीवाड़ा परत दर परत खुलता चला गया। अब तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में तत्कालीन रजिस्ट्रार, कानूनगो व लेखपाल समेत जमीन के खतौनी में संशोधन का आवेदन करने वाले कारोबारी पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। पूरा षड्यंत्र जमीन हड़पने के लिए रचा गया था। कार्रवाई के बाद पुलिस ने मुकदमे की विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद निवासी अब्दुल वासित, अब्दुल अजीम और अब्दुल वसीम तीनों सगे भाई हैं। तीनों भाइयों का चौधरपुर में मकान है जो 25 साल पहले बनाया था। वहीं बराबर में एक फैक्ट्री भी बनी है, जिसमें तीनों बराबर के हिस्...