प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। राजस्व अभिलेखागार के प्रभारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि करीब आठ वर्ष से अभिलेखागार में तैनात प्रभारी की मनमानी से अधिवक्ताओं को जमीन के अभिलेख का मुआयना करने, नकल प्रारूप प्राप्त करने के लिए कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं ने डीएम शिवसहाय अवस्थी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। बताया कि पर्याप्त संख्या में राजस्व अभिलेखागार में कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन देने के समय योगेश कुमार मिश्र, नवीन त्रिपाठी, विनोद कुमार गौतम, अरुण कुमार पांडेय, कृपा शंकर पांडेय, एजाज अहमद, अंकित कुमार दुबे, राहुल सिंह, छोटेलाल पुष्पकर, धर्मराज सिंह, विवेक कुमार चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...