लखीसराय, सितम्बर 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सरकार की ओर से जमीन से जुड़े पुराने विवादों के निपटारे और भू-अभिलेख को अद्यतन करने के लिए चलाए जा रहे "राजस्व महाअभियान" के अंतिम दिन शनिवार को विभिन्न जगहों पर विशेष शिविर लगाया गया। इस अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली और वर्षों से लंबित भूमि विवादों का समाधान तेजी से किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे अभियान के दौरान कुल 3 लाख 94 हजार 381 जमाबंदियां लोगों को वितरित की गईं। वहीं, 24 हजार 47 आवेदन निस्तारण हेतु प्राप्त हुए, जिनका ऑनलाइन निष्पादन कर पारदर्शिता सुनिश्चित की गई। आवेदन श्रेणीवार देखें तो त्रुटिपूर्ण जमाबंदी से जुड़े 16 हजार 562 आवेदन, छुट्टी जमाबंदी से जुड़े 3 हजार 317 आवेदन, तथा उत्तराधिकारी बंटवारे से जुड़े 4 हजार 168 आवेदन सामने आए। हालांकि, शिविरों मे...