मुजफ्फरपुर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने प्रखंड के राजस्व अधिकारी धर्मेंद्र कुमार व हल्का कर्मचारी सुधीर कुमार के विरुद्ध दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। इस संबंध में उसने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। परिवाद में उसने कहा है कि दाखिल खारिज के एक मामले में 20 अगस्त को उसने आपत्ति दर्ज कराई थी। 19 सितंबर को एक अन्य व्यक्ति के मोबाइल से कॉल कर राजस्व अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने अपने आवास पर अकेले बुलाया। दोपहर लगभग दो बजे वह उसके आवास पर पहुंची। आवास पर अंदर जाते ही हल्का कर्मचारी सुधीर कुमार ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद राजस्व अधिकारी ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उसने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू क...