मोतिहारी, मई 12 -- सिकरहना, निज संवाददाता। राजस्वकर्मी की राज्यस्तरीय अनश्चितिकालीन हड़ताल की वजह से राजस्व संबंधी कार्य ठप पड़ गए हैं। बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी सत्रह सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर राज्य भर के राजस्वकर्मी बुधवार से सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। ढाका अंचल के राजस्वकर्मी कुंदन कुमार ने बताया कि उनकी मांगों में सभी नवनियुक्त कर्मचारी को अविलंब उनके गृह जिला में पदस्थापित करने, सभी राजस्व कर्मचारी को उनकी योग्यता के आधार पर वेतन में सुधार करते हुए ग्रेड वेतन 1900 के स्थान पर 2800 करने, नवनियुक्त व शेष बचे कर्मचारियों की सेवा सम्पुष्टि करने, राजस्वकर्मियों से अन्य पंचायतों का अतिरक्ति प्रभार हटाने व राजस्व के अलावे अन्य कार्य में नहीं लगाने, सभी रक्ति पड़े पंचायतों में राजस्वकर्मी की बहाली करने, राजस्...