मोतिहारी, मई 12 -- रक्सौल, नगर संवाददाता। अपनी विभन्नि मांगों को लेकर राजस्व कर्मियों को हड़ताल पर चले जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोग बताते हैं कि हड़ताल पर जाने से जमीन की दाखिल खारिज, ऑनलाइन परिमार्जन, ऑनलाइन लाईन रसीद, आय प्रमाण पत्र आदि कार्य प्रभावित होने से लोग परेशान हैं। वही बैंक से कर्ज लेने के लिए जमीन की रसीद, भूस्वामी प्रमाण पत्र देने पर ही बैंक से कर्ज मिलता है, जो नहीं मिलने से परेशान लोग अंचल के चक्कर काट रहे हैं। आरओ अरविंद कुमार ने बताया कि हड़ताल से कामकाज प्रभावित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...