मोतिहारी, मई 12 -- कल्याणपुर, निसं। राजस्वकर्मी गृह जिले में पदस्थापन, वेतनमान में बढ़ोतरी आदि मांगों को लेकर बुधवार 7 मई से हड़ताल पर हैं। जिससे आम लोगों को कठिनाई हो रही है। राजस्व पदाधिकारी अलका अनू ने बताया कि हड़ताल से क्षेत्र की प्राइमरी रिपोर्टिंग नहीं पा रही है। यह राजस्व संबंधी व अन्य कार्यों को आगे बढ़ाने का आधार होता है। आरटीपीएस के कार्यों पर असर, आय, जाति, आवासीय प्रमाणपत्र, जमीन मापी आदि कार्यों पर असर पड़ रहा है। राजस्व संबंधी अन्य कार्य, दाखिल खारिज, परिमार्जन, विकास कार्य के लिए भूमि चन्हिति किए जाने के साथ अन्य कार्य बाधित हो रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...