कुशीनगर, नवम्बर 3 -- कुशीनगर। पडरौना शहर में स्थित कानपुर शुगर वर्क्स की पडरौना चीनी मिल के जमीन की पैमाइश के लिए बनी राजस्वकर्मियों की नौ सदस्यीय टीम तीसरे दिन भी क्षेत्र में रही। इस टीम ने शाम तक जमीन की पैमाइश की। टीम ने बताया कि इसे पहले चरण में तीन दिनों के लिए पैमाइश में लगाया गया था। नक्शा लेकर टीम ने जमीन की पैमाइश की। तीन दिनों की पैमाइश पूरी हो गई है। अब पुन: जब निर्देश मिलेगा, तब टीम इस कार्य के लिए क्षेत्र में जाएगी। पडरौना चीनी मिल को पुन: चलवाने के लिए एक बार फिर से डीएम महेंद्र सिंह तंवर की तरफ से प्रयास शुरू किया गया है। उनके आदेश पर सदर तहसीलदार ने राजस्वकर्मियों की नौ सदस्यीय टीम गठित की है, जिसे पूर्व में जमीन की उपलब्धता और मौके पर उसकी स्थिति की पैमाइश करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार से इस टीम ...