चतरा, जून 4 -- चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीसी कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में राजस्व, भूमि सुधार विभाग, भूमि अधिग्रहण, वन पट्टा परिवहन विभाग समेत अन्य की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में भू हस्तांतरण, वनाधिकार पट्टा, अनापत्ति प्रमाणपत्र, राजस्व संग्रह समेत अन्य के प्रगति प्रतिवेदन की बिंदुवार समीक्षा कर कई आवश्य दिशा निर्देश दिए। सक्सेशन मोटेशन को लेकर उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को कैंप लगाकर वाद का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया साथ ही अपर समाहर्ता चतरा अरविंद कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अंचल अधिकारियों को हलकावार लक्ष्य दें। वहीं ई कोर्ट के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया एवं अनुमंडल पदाधिकारी चतरा को अपने अपने क्षेत्र के अंचल कार्यालयों का ...