बस्ती, अक्टूबर 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। राजस्व, चिकित्सा एवं कृषि विभाग ने आईजीआरएस पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ नहीं किया गया है। इस बात का खुलासा कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में हुआ। बैठक की अध्यक्षता डीएम रवीश गुप्ता ने किया। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण रूप से किया जाय। गुणवत्ताविहीन निस्तारण पर संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही पाये जाने पर कठोर कार्रवाई प्रस्तावित कर दी जाएगी। डीएम ने स्पष्ट कहा कि शिकायतों के निस्तारण में कोई भी शिथिलता स्वीकार नहीं है। संबंधित अधिकारी गुणवत्तापूर्ण आख्या अ...