जयपुर। पीटीआई, मई 10 -- राजस्थान के चूरू और बाड़मेर जिलों में सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री और सेना की मूवमेंट का वीडियो शेयर करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, ये दोनों गिरफ्तारियां हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के दौरान की गई हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) जय यादव ने बताया कि चूरू में सरदारशहर पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भड़काऊ राष्ट्र विरोधी सामग्री पोस्ट करने के आरोप में 22 वर्षीय आसिफ खान को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर साइबर डेस्क की टीम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही थी। निगरानी के दौरान, अधिकारियों ने पाया कि आसिफ खान कथित तौर पर अपने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो और तस्...