जयपुर, सितम्बर 8 -- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। लिखित परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। यह परीक्षा 13 और 14 सितंबर को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। एडीजी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि अभ्यर्थी 9 सितंबर से अपने परीक्षा केंद्र, जिले और पारी से संबंधित जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे। वहीं 11 सितंबर से अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। कांस्टेबल बैंड के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा नहीं होने के कारण उनके प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किए गए हैं। पुलिस भर्ती बोर्ड ने परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्ष...