नई दिल्ली, जून 14 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) राज्य और अधीनस्थ सेवाएं मुख्य परीक्षा-2024 का आयोजन 17 और 18 जून को करेगा। दो दिन चलने वाली इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए राज्यभर से चयनित 21,539 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग ने 14 जून को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या एसएसओ पोर्टल से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी-प्रथम पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए अजमेर में 29 और जयपुर में 48 केंद्र बनाए गए हैं, यानी कुल 77 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न होगी। प्रारंभिक परीक्षा से मुख्य परीक्षा तक इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3.75 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इनमें से 21,539 अभ्यर्थी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.