रतलाम, अक्टूबर 1 -- मध्य प्रदेश के पड़ोसी राजस्थान में एक दुकान में बिस्कुट के पैकेटों के साथ कथित तौर पर पाकिस्तान के झंडे वाले गुब्बारे मिलने के मामले की कड़ियां जोड़ने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस ने कुछ व्यापारियों से बुधवार को लंबी पूछताछ की। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थानीय पुलिस ने एक दुकानदार के प्रतिष्ठान से बिस्कुट के पैकेटों पर चिपके गुब्बारे जब्त किए थे। उन्होंने बताया कि इन गुब्बारों पर कथित रूप से पाकिस्तान का झंडा और '14 अगस्त' छपा था। पाकिस्तान हर साल 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। कुमार ने बताया कि राजस्थान पुलिस को जांच में पता चला कि झालावाड़ के दुकानदार को विवादास्पद सामग्री की आपूर्ति रतलाम जिले के आलोट के एक थोक व्यापारी ने की...