नई दिल्ली, जनवरी 23 -- राजस्थान में भजनलाल सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं और अब तीसरे बजट की तैयारियां चल रही हैं। इस बीच विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (MLALAD) को लेकर जो तस्वीर सामने आई है, वह चौंकाने वाली भी है और सोचने पर मजबूर करने वाली भी। जयपुर जिले के 19 विधायकों के आंकड़े बताते हैं कि विकास के नाम पर कहीं तेजी है तो कहीं गजब की सुस्ती। MLALAD फंड का मकसद साफ है स्थानीय जरूरतों के मुताबिक सड़क, पानी, बिजली, सामुदायिक भवन और अन्य बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना। लेकिन हकीकत यह है कि इस फंड के इस्तेमाल में सभी विधायक एक जैसी सक्रियता नहीं दिखा पाए हैं।आधे से कम खर्च, अधूरा विकास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक जयपुर के 19 विधायकों में से कई ऐसे हैं, जिन्होंने अपने हिस्से की विधायक निधि का 50 प्रतिशत तक भी खर्च नहीं किया। जबकि दो साल...