जयपुर, सितम्बर 8 -- राजस्थान हाई कोर्ट ने सोमवार को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने के अपने आदेश पर रोक लगा दी। भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने के आरोप सामने आए, जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच एसओजी को सौंपी थी। इस मामले में अन्य लोगों के अलावा 50 से ज्यादा ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान हाई कोर्ट ने सोमवार को पेपर लीक और राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की संलिप्तता के आरोपों के कारण सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने के आदेश पर रोक लगा दी। भर्ती परीक्षा में सफल चयनित अभ्यर्थी विक्रम पंवार द्वारा दायर अपील पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा और जस्टिस संजीत पुरोहित की खंडपीठ ने हाई कोर्ट की एकल पीठ के आदेश पर रोक लगा दी। खंडपीठ के समक्ष यह तर्क दिया गया कि केवल कुछ ही ना...